CSK team doctor apologized for his comment on Indian Martyrs in galwan | वनइंडिया हिंदी

2020-06-19 1,032

Suspended Chennai Super Kings team doctor Madhu Thottappillil on Thursday tendered an unconditional apology for his controversial social media post mocking the government after the death of Indian soldiers in a violent face-off with Chinese troops in eastern Ladakh.

चेन्नई सुपर किंग्स के निलंबित डॉक्टर मथु थोट्टाप्पिलिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ंत में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद भारत सरकार का उपहास उड़ाया था. यह पोस्ट उन्होंने मगंलवार को की थी. बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को डिलीट करते हुए अपने अकाउंट को को प्रोटेक्ट कर लिया था, लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने डा. मधु को निलंबित कर दिया था. बहरहाल, थोटाप्पिलिल वीरवार को फिर से ट्विटर पर प्रकट हुए और उन्होंने माफी मांगी।

#IndiaChinaClash #CSK #CSKteamDoctor

Free Traffic Exchange

Videos similaires